नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि यह वंशवाद की पराकाष्ठा है और वह जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वह वंशवाद के दामाद का अहंकारी प्रमाद है।
आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल (BJP national spokesperson Prem Shukla) ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा का बयान वंशवाद के दामाद का अहंकारी प्रमाद है। वह अमेठी की जनता के जनादेश को गलती और भूल-चूक बता रहे हैं जो कि अपने आप में आपत्तिजनक है, आखिर जनादेश गलती कैसे हो सकता है?
वहीं, आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर निशाना साधते हुए इसे वंशवाद की पराकाष्ठा करार दे दिया। भाटिया ने कहा कि कांग्रेस में परिवार के बाहर के नेताओं की कोई कद्र नहीं है। परिवार के बाहर के नेताओं को हतोत्साहित और अपमानित किया जाता है और यही वजह है कि कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा का बयान अपने आप में वंशवाद की पराकाष्ठा है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेताओं के ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ का निमंत्रण ठुकराने पर……ये बोले रॉबर्ट वाड्रा
यह भी पढ़ें : द्रमुक, कांग्रेस सीएए पर भ्रम फैला रही हैं : राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को PM बनाने ‘मुंगेरी लाल’ की तरह ‘सपने’ देख रही है कांग्रेस! रंजना साहू का पलटवार