छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी
By : hashtagu, Last Updated : January 16, 2025 | 9:03 pm
- सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन गुरुवार सुबह 9 बजे का आसपास शुरू हुआ था और सुरक्षाबलों तथा नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है।
बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी। इस टीम में केरिपु की 229वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए। नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें : शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड की इंट्री ! ED ने बताया सरगना…तो ‘मुख्य सरगना’ का खुलासा जल्द
यह भी पढ़ें : सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा