मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र शानदार रहा। एनडीए की स्थिर सरकार की उम्मीद के कारण बाजार के सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 2,303 अंक या 3.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,382 अंक और निफ्टी 735 अंक या 3.36 प्रतिशत की तेजी (3.36 percent increase) के साथ 22,620 अंक पर बंद हुआ है।
बैंकिंग स्टॉक्स में भी जबरदस्त तेजी हुई है। निफ्टी बैंक 2,126 अंक या 4.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,054 अंक पर बंद हुआ है।
बाजार में तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बाजार सूचकांक 12 लाख करोड़ बढ़कर 407 लाख करोड़ हो गया है। बुधवार का सत्र मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए भी शानदार रहा।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2,115 अंक या 4.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,266 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 597 अंक या 3.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,289 अंक पर बंद हुआ है।
एफएमसीजी, फिन सर्विस, ऑटो, रियल्टी और निजी बैंक इंडेक्स 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। डिजर्व के सह संस्थापक वैभव पोरवाल का कहना है कि मौजूदा स्थिति में निवेशकों को मोमेंटम वाले और ऐसे शेयरों से दूर रहना चाहिए, जो कि काफी ज्यादा चले हुए हैं। अगर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता है तो इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।