फ्लाइट कैंसिल हुई तो दूलहा दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड की अपनी ही रिसेप्शन पार्टी

By : ira saxena, Last Updated : December 5, 2025 | 2:05 pm

भुवनेश्वर: भुवनेश्वर से हूबली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight) के कैंसिल होने के बाद एक नवविवाहित टेक कपल की रिसेप्शन पार्टी का रंग ही बदल गया। कपल रिसेप्शन में शामिल होने के लिए उड़ान भरने वाला था लेकिन फ्लाइट अचानक रद्द हो गई और वे एयरपोर्ट पर ही फंस गए।

दुल्हन के परिवार ने पहले से ही रिश्तेदारों को बुला लिया था इसलिए कार्यक्रम रोकना संभव नहीं था। ऐसे में परिवार ने एक अनोखा समाधान निकाला। रिसेप्शन स्थल पर बड़ा स्क्रीन लगाया गया और कपल की लाइव वीडियो फीड चलाई गई। नवविवाहित जोड़ा एयरपोर्ट से ही ऑनलाइन जुड़कर अपनी रिसेप्शन में शामिल हुआ।

मेहमान बड़े स्क्रीन के सामने खड़े होकर कपल को शुभकामनाएं देते रहे और दोनों भी मुस्कुराते हुए सभी से बात करते रहे। यात्रा में आई इस परेशानी को कपल ने शांत और सकारात्मक तरीके से संभाला।

यह अनोखी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई यूजर्स ने कपल के साथ सहानुभूति जताई और कई ने इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन पर नाराजगी दिखाई। वहीं कुछ लोग दुल्हन के परिवार की क्रिएटिविटी की भी तारीफ कर रहे हैं जिसने मुश्किल हालात को यादगार पल में बदल दिया।

कपल अब हूबली पहुंचने के लिए नई उड़ान का इंतजार कर रहा है। यह दिलचस्प रिसेप्शन कहानी अब भी चर्चा में बनी हुई है।