हरदा-जबलपुर, (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है। पीएम मोदी की इस योजना से मध्य प्रदेश के हरदा जिले के साथ ही साथ जबलपुर लोग भी लाभान्वित हुए हैं। योजना के लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है।
लाभार्थी क्षमा मालवीय ने कहा है कि वह हरदा के 34 नंबर वार्ड में रहती हैं। पहले मकान काफी कच्चा था। जिससे मकान में रहने में काफी कठिनाई होती थी। कच्चे मकान को लेकर मैं परेशान भी रहती थी। लेकिन, आज मेरे पास पक्का मकान है और परिवार संग इस मकान में रहती हूं। मेरा पक्के मकान में जाने का सपना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत साकार हुआ है। मुझे पीएम आवास योजना के तहत 2.50 लाख रुपये मिले। इन पैसों से मैंने पक्का मकान बनवाया है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताना चाहती हूं कि उनकी वजह से मेरा पक्का मकान बन पाया है। क्योंकि, हम कभी भी पक्का मकान बनाने के बारे में सोच नहीं सकते थे। क्योंकि, हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है।
हरदा जिले के लाभार्थी दीपक ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत मुझे तीन किस्तों में पैसे मिले हैं। मैंने अपना पक्का मकान तैयार कर लिया है। पक्का मकान बनाने का आज मेरा सपना पीएम मोदी की वजह से पूरा हो पाया है। पीएम आवास योजना से गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करना चाहता हूं।
जबलपुर में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थी गोपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली थी। चूंकि हमारा मकान कच्चा था इसलिए स्थानीय विधायक से इस योजना के बारे में जानकारी ली। स्थानीय विधायक के सहयोग से हमें इस योजना का लाभ मिला है। अब मैं पूरे परिवार के साथ इस पक्के मकान में खुशी-खुशी रह रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करना चाहते हैं। गरीबों के लिए यह बहुत अच्छी योजना लेकर आए। इस योजना से गरीब कच्चे मकानों से निकलकर पक्के मकानों में जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पीएम आवास योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है।
–आईएएनएस
डीकेएम/जीकेटी