छत्तीसगढ़ में तीसरे बजट सत्र की तैयारी तेज, मंत्रियों संग मंथन में जुटी सरकार
By : hashtagu, Last Updated : January 6, 2026 | 9:34 pm
रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी बजट सत्र (budget session) को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। वित्तीय वर्ष 2026-27 के तीसरे बजट को अंतिम रूप देने के लिए रायपुर में मंत्री स्तरीय बैठकों का दौर जारी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 6 जनवरी से 9 जनवरी तक अलग-अलग विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें विभागीय बजट प्रस्तावों, नई योजनाओं और प्राथमिकताओं पर चर्चा की जा रही है।
सरकार का फोकस विकास कार्यों, बुनियादी ढांचे, रोजगार और जनकल्याणकारी योजनाओं पर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी लगातार मंत्रियों से चर्चा कर बजट की दिशा और रणनीति तय कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आगामी बजट में किसानों, युवाओं और गरीब वर्ग के लिए नई घोषणाएं की जा सकती हैं। विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के अंत में शुरू होने की संभावना है, जिसमें सरकार अपना तीसरा बजट पेश करेगी।




