22 जनवरी को ‘छत्तीसगढ़’ में रहेगा आधे दिन का ‘शासकीय’ अवकाश

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी (22 January in Chhattisgarh) को आधे दिवस का शासकीय अवकाश

  • Written By:
  • Updated On - January 21, 2024 / 09:29 PM IST

  • छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी (22 January in Chhattisgarh) को आधे दिवस का शासकीय अवकाश (Half day official holiday) रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता रहा है। छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है। भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है। इस तरह प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किए। प्रभु श्री राम को माता शबरी ने शिवरीनारायण में चख-चख कर मीठे बेर खिलाएं थे।

वे छत्तीसगढ़ के जन-जन के मन में रचे-बसे हैं। साय ने कहा कि अयोध्या में हो रही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को आधे दिवस दोपहर 2.30 बजे तक राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सामान्य अवकाश रहेगा, ताकि छत्तीसगढ़ के लोग भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अच्छी साज-सज्जा की गई है और विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेसी भी ‘श्रीराम भक्ति’ में डूबे, सामूहिक सुंदरकांड! इधर डिप्टी CM अरुण साव ने ‘छोड़े’ सियासी तीर

यह भी पढ़ें :  भक्ति की शक्ति और उमंग : 7500 किलो धान से बना डाले प्रभु ‘श्रीराम’ की रंगोली! विश्व रिकार्ड…

यह भी पढ़ें : असम में सीट बंटवारे पर बातचीत में देरी से टीएमसी नाखुश, राहुल की बैठक में नहीं हुई शामिल