केंद्रीय मंत्री ‘शेखावत’ की दो टूक! कहा-‘जल-जीवन मिशन योजना’ में भ्रष्टाचार की होगी जांच!
By : hashtagu, Last Updated : January 15, 2024 | 7:31 pm
उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से कोई भी भ्रष्टाचार जल जीवन मिशन (Corruption Jal Jeevan Mission) या कहीं भी हुआ है तो, एक बार इस विषय पर निश्चित रूप से जांच होनी ही चाहिए। मंत्री ने आगे कहा मैं आज जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ कर रहा हूं।
100 करोड़ का है मामला
- पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त छत्तीसगढ़ की विधानसभा में ये मुद्दा उठा था। जल जीवन मिशन के मुद्दे पर सदन में तब के पीएचई मंत्री रूद्र गुरू घिर गए थे। भाजपा विधायकों ने इस पूरे मामले में सदन से वॉक आउट कर अपना विरोध जताया था।
दरअसल, विधानसभा में प्रश्नकाल में कृष्णमूर्ति बांधी ने यह सवाल उठाया। उन्होंने जल जीवन मिशन के टेंडर में खेला होने और केंद्र के फंड के बंदरबांट का आरोप लगाया। बांधी ने कहा था कि टेंडर ज्यादा रेट में दिए गए, यही खेला है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इसे 100 करोड़ के घोटाले का मामला बताया था।
राम मंदिर में लगाई झाड़ू
सुबह रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने VIP रोड स्थित राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन किए। वहां मंदिर कैंपस में उन्होंने झाडू भी लगाई। इस पर मंत्री ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि रायपुर में भव्य राम मंदिर के दर्शन का सौभाग्य मिला, सेवा का संकल्प हम सभी का है।
आगामी 22 तारीख को जो सदी की बहुत बड़ी घटना है। 500 साल के इंतजार के बाद भगवान श्रीराम, मर्यादा नगरी अयोध्या में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे पवित्र समय में भगवान राम के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास हमें करना चाहिए।
जिसपर देश को गर्व, कांग्रेस उसका विरोध कर रही
कांग्रेस की ओर से राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराने के मामले केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा- जब कभी भी, पिछले 10 वर्षों में देखिए कि देश जिसपर गर्व करता है कांग्रेस इसका विरोध करती है। संसद का निर्माण हो, उसके प्रवेश का समय हो, चाहे भारत के वैज्ञानिकों के दम पर कोरोना के लिए टीका बनाया गया।
प्रणब मुखर्जी साहब को भारत रत्न का पुरस्कार देना हो, भारत की सेनाओं ने जब सर्जिकल स्ट्राइक की हो, ऐसी कई घटनाओं का कांग्रेस विरोध कर रही थी। एक बार फिर कांग्रेस ने अपने व्यवहार का प्रदर्शन किया है।
केंद्रीय मंत्री को दिखे अच्छे दिन
रायपुर में सुबह राम मंदिर में सफाई अभियान में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत महासमुंद गए। वहां जनजातीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। PM मोदी की चलाई जनमन योजना शिविर में लोगों को स्कीम से जुड़े डॉक्यूमेंट दिए। कुछ लोगों से मुलाकात की। इसकी तस्वीर पोस्ट कर मंत्री ने सोशल मीडिया पर जो लिखा उसमें अच्छे दिन की बात लिखी।
साल 2014 के चुनावी कैम्पेन में ये भाजपा का चुनावी नारा भी था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। मंत्री ने पोस्ट में लिखा- इन माताजी के पास बैठ लगा मैं उस बदलाव से साक्षात्कार कर रहा हूँ, जिसकी अंतिम क़तार को प्रतीक्षा थी। छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले के पीवीटीजी गाँव में मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों तक जाकर हालचाल लिया। अच्छे दिन यही हैं।
यह भी पढ़ें : विधानसभा अध्यक्ष के ‘असली’ शिवसेना फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँचा उद्धव ठाकरे गुट