भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले ट्रंप, कहा- जल्द खत्म हो टकराव: व्हाइट हाउस

By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2025 | 12:00 pm

वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस (White House) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को जल्द से जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं। यह संदेश अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों को दिया है, जो इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बात को समझते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से मतभेद रहे हैं, जो उनके राष्ट्रपति बनने से पहले से चले आ रहे हैं। इसके बावजूद राष्ट्रपति दोनों देशों के नेताओं के साथ अपने अच्छे संबंधों को देखते हुए चाहते हैं कि मौजूदा तनाव जल्द खत्म हो। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या ट्रंप निकट भविष्य में भारत या पाकिस्तान के नेताओं से सीधे बातचीत करेंगे। लेविट ने कहा कि यदि ऐसा कोई संपर्क होता है, तो मीडिया को जानकारी दी जाएगी।

इस पूरे घटनाक्रम में विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत-पाकिस्तान के बीच संवाद बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर दुख जताया, जिसमें पाकिस्तान स्थित एक आतंकी संगठन की भूमिका सामने आई थी।

रुबियो ने भारत को प्रोत्साहित किया कि वह संयम बरतते हुए पाकिस्तान के साथ मिलकर तनाव कम करने की दिशा में काम करे। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को दिए गए संदेश में उन्होंने साफ कहा कि इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों को किसी भी प्रकार का समर्थन देना बंद करना होगा।

व्हाइट हाउस के इस बयान से साफ है कि अमेरिका दक्षिण एशिया में किसी भी तरह का सैन्य टकराव नहीं चाहता और दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच शांति बनाए रखने को प्राथमिकता दे रहा है।