जकारता, 11 फरवरी (आईएएनएस)| आपदा एजेंसी के अधिकारियों और मौसम एजेंसी ने कहा कि इंडोनेशिया (Indonesia) के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में शनिवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके से सुनामी नहीं आई।
भूकंप दोपहर 15:55 बजे आया। एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समय के अनुसार तालौद द्वीप मेलोंगुआन उप-जिले के 37 किमी दक्षिण-पूर्व में और समुद्र के नीचे 11 किमी की गहराई में स्थित है।
उत्तरी सुलावेसी प्रांत के आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी के प्रमुख जोई ओरोह ने शिन्हुआ को बताया कि भूकंप से कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ है।
जिले में आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी की परिचालन इकाई के प्रमुख जबेस लिंडा ने कहा कि सबसे बुरी तरह प्रभावित तालौद द्वीप में झटके महसूस किए गए, लेकिन स्थानीय निवासियों में घबराहट नहीं हुई।
उन्होंने शिन्हुआ को बताया, “हमने प्रत्येक उप-जिले में जोखिमों की जांच की है, अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”
इंडोनेशिया ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ नामक भूकंप-प्रभावित क्षेत्र में स्थित है।