चीन और सिंगापुर ने मुक्त व्यापार समझौते के उन्नयन दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये

चीन (China) और सिंगापुर ने 7 दिसंबर को घोषणा की कि दोनों देशों ने हाल ही में मुक्त व्यापार समझौते को और अपडेट करने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 8, 2023 / 05:36 PM IST

बीजिंग, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन (China) और सिंगापुर ने 7 दिसंबर को घोषणा की कि दोनों देशों ने हाल ही में मुक्त व्यापार समझौते को और अपडेट करने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये हैं।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख ने बताया कि इस प्रोटोकोल पर हस्ताक्षर करना चीन की मुक्त व्यापार वार्ता का उच्च मापदंड वाले नकारात्मक सूचना युग में प्रवेश करने का एक अहम प्रतीक है, जो सर्वांगीण व प्रगतिशील महाप्रशांत सागर पारीय साझेदारी संबंध समझौते(सीपीटीपीपी) में चीन की भागीदारी के लिए अधिक मजबूत आधार डालेगा।

ध्यान रहे दोनों देशों ने उन्नयन संधि में नकारात्मक सूचना के मॉडल से सेवा व निवेश को लेकर खुलेपन का वादा दिया है, जो दोनों पक्षों के निवेशक व सेवा प्रदान करने वाले उद्यमों को अधिक बड़ा बाजार प्रदान करेगा और डिजिटल अर्थव्यवस्था समेत नवोदित क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करेगा।

गौरतलब है कि चीन और सिंगापुर ने तीन साल में कई दौर की वार्ता करने के बाद इस उन्नयन संधि पर सहमति बनायी।