अरुणाचल में LAC के करीब इंडियन आर्मी और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प (India-China LAC Border Clash) की खबर है. समाचार एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, तवांग सेक्टर में एलएसी पर दोनों सेनाओं (Indian Army) के बीच ये झड़प 9 दिसंबर की रात हुई.

  • Written By:
  • Updated On - December 12, 2022 / 09:35 PM IST

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प (India-China LAC Border Clash) की खबर है. समाचार एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, तवांग सेक्टर में एलएसी पर दोनों सेनाओं (Indian Army) के बीच ये झड़प 9 दिसंबर की रात हुई. इस झड़प में दोनों सेनाओं के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं. इस झड़प के बाद भारत के कमांडरों ने शांति बहाल करने के लिए चीन के कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग की. जिसके बाद मामला सुलझा लिया गया।बहरहाल, इस घटना के बाद तनाव सीमा पर व्याप्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक तवांग सेक्टर के यांगत्से इलाके में हुई इस झड़प में दोनों तरफ के कई सैनिक घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प में ३० सैनिकों के घायल होने की खबर है। इनमें से ६ घायल जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी के अस्पताल लाया गया है।

भारतीय सैनिकों ने दिया करारा जवाब

एएनआई की खबर के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने चीनी घुसपैठ का पूरी बहादुरी से जवाब दिया। इस घटना में चीनी फौज को भारतीय सेना से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इस घटना में घायल चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों की तुलना में अधिक बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, १७ हजार फीट की ऊंचाई पर यह झड़प हुई। चीन के ३०० सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सैनिक इस तरह की हरकत के लिए पहले से ही तैयार थे।