पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन

पाकिस्तान पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया.

  • Written By:
  • Updated On - February 5, 2023 / 06:07 PM IST

Pervez Musarraf: पाकिस्तान पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से इस खबर की षुष्टि की गई है. परवेज मुशर्रफ काफी वक्त से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. आपको बता दें कि परवेज मुशर्रफ साल 2001-2008 तक पाकिस्तान के पीएम रहे. जबकि 1998 से साल 2007 तक उन्होंने सेना प्रमुख का पद भी संभाला.

बताया कि रिटायर्ड जनरल मुशर्रफ ने दुबई में एक अमेरिकी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. लंबे समय बीमार चल रहे मुशर्रफ एमाइलॉयडोसिस (Amyloidosis) से जूझ रहे थे.

सेना के मीडिया विंग ने कहा, दिल से संवेदना व्यक्त करते हुए, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा, ‘अल्लाह दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे’।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का पार्थिव शरीर पाकिस्तान लाया जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।  पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पूर्व सैन्य शासक को संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत 17 दिसंबर, 2019 को मौत की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकाल में उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार था कि किसी पूर्व सैन्य शासक को देशद्रोह के मुकदमे का सामना करना पड़ा। हालांकि, उस मौत की सजा को बाद में लाहौर हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ हमेशा एक बार पाकिस्तान वापस जाना चाहते थे।

मुशर्रफ को हमेशा उम्मीद थी कि जब पाकिस्तान में पीटीआई प्रमुख इमरान खान की सरकार बनेगी तो वह देश वापस जा सकेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।