दो-तिहाई बहुमत का दावा करते हुए इमरान ने दिया ‘विजय भाषण’

एक्स पर, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा: "प्रिय पाकिस्तानियों। आपने वोट डालकर आजादी की नींव रखी है। मैं आप सभी को 2024 चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं।

  • Written By:
  • Publish Date - February 10, 2024 / 12:07 PM IST

इस्लामाबाद, 10 फरवरी (आईएएनएस)। भ्रष्टाचार के मामले में अदियाला जेल में बंद पीटीआई के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत का दावा करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के माध्‍यम से भाषण दिया।

एक्स पर, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा: “प्रिय पाकिस्तानियों। आपने वोट डालकर आजादी की नींव रखी है। मैं आप सभी को 2024 चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं। लंदन योजना को विफल कर दिया गया है। धांधली शुरू होने से पहले हम 150 सीटों पर जीत रहे थे। फॉर्म-45 के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त हम 170 सीटों पर जीत रहे हैं।”

“कोई भी नवाज शरीफ पर विश्वास नहीं करेगा, जिन्होंने 30 सीटों पर पिछड़ने के बावजूद विजयी भाषण दिया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसके बारे में बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की है।”