इमरान खान ने फिर दिल खोलकर की हिंदुस्तान की तारीफ

By : hashtagu, Last Updated : November 19, 2022 | 11:22 pm

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को एक वर्चुअल रैली के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित किया। पिछली कई बार की तरह इस बार भी इमरान ने शहबाज सरकार को घेरने के लिए भारत की तारीफ की। उन्होंने भारतीय विदेश नीति की मिसाल देते हुए पाकिस्तान सरकार को ‘गुलाम’ करार दिया। अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव लाकर इमरान खान को सत्ता से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से वह लगातार रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की तारीफ कर चुके हैं।

 

भारत की तारीफ करते हुए इमरान ने कहा, ‘अफसोस है कि मुझे हिंदुस्तान की मिसाल देनी पड़ती है। वह हमारे साथ ही आजाद हुआ था, सिर्फ उस मुल्क के फैसले और विदेश नीति देख लें, आजाद विदेश नीति। वह खड़ा हो गया कि हम रूस से तेल खरीदेंगे। हमारा अमेरिका के साथ गठबंधन है क्वाड में लेकिन तेल हम रूस से लेंगे क्योंकि हमारे लोगों को सस्ते तेल की जरूरत है। हम अपने लोगों पर महंगाई का बोझ नहीं डाल सकते। वे खड़े हो गए, अमेरिका नाराज हुआ लेकिन आखिरकार अमेरिका को मानना पड़ा।’