भारत दोनों मोर्चों पर पाकिस्तान को व्यस्त रखना चाहता है: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का नया आरोप
By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 10:53 pm
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने शनिवार को एक नया दावा करते हुए कहा कि भारत “पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर पाकिस्तान को व्यस्त रखना चाहता है।” आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में हुई सीमा झड़पों के बाद दोनों देशों ने संघर्षविराम पर सहमति जताई है।
ख्वाजा आसिफ ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा कि “भारत लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर (प्रतिनिधि युद्ध) छेड़े हुए है। यह सब अशरफ गनी के दौर से चल रहा है और अब इसके सबूत साफ नजर आ रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान एक साथ अपने पूर्वी (भारत सीमा) और पश्चिमी (अफगान सीमा) मोर्चे पर उलझा रहे।
रक्षा मंत्री ने कहा, “जरूरत पड़ी तो हम सबूत भी पेश करेंगे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अफगानिस्तान भारत के इशारों पर काम कर रहा है और वहां की तालिबान नेतृत्व को “दिल्ली नियंत्रित कर रही है।”
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच पिछले महीने हुए संघर्ष के बाद कतर और तुर्की की मध्यस्थता में इस्तांबुल में शांति वार्ता हुई, जिसके बाद दोनों देशों ने संघर्षविराम लागू करने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मध्यस्थता सकारात्मक नतीजे लाएगी।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पहले भी अफगानिस्तान पर भारत के “प्रॉक्सी के रूप में काम करने” का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि “काबुल में बैठा नेतृत्व भारत के नियंत्रण में है और वही सीमा तनाव को बढ़ावा दे रहा है।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संपर्क बढ़ रहे हैं। हाल ही में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर आए थे, जिसके कुछ ही दिन बाद अफगान-पाक सीमा पर हिंसक झड़पें हुईं।




