ईरानी धमकियों के बीच इज़रायल ने हवाई रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रिजर्व सैनिकों को बुलाया

ईरान ने मंगलवार को सीरिया में ईरानी दूतावास पर सोमवार रात हुए "इजरायली हवाई हमले" के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कसम खाई थी।

  • Written By:
  • Publish Date - April 4, 2024 / 09:57 AM IST

यरूशलम, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। इजरायल (Isreal) की सेना ने घोषणा की है कि वह ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच रिजर्व सैनिकों के साथ अपनी हवाई रक्षा प्रणाली को मजबूत कर रही है।

इजरायली सेना ने बुधवार को एक बयान में कहा, “आईडीएफ (इज़राइल डिफेंस फोर्सेज) के हवाई रक्षा तंत्र में जनशक्ति बढ़ाने और रिजर्व सैनिकों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।” उसने बताया कि स्थिति के अनुरूप मूल्यांकन के बाद यह कदम उठाया गया है।

ईरान ने मंगलवार को सीरिया में ईरानी दूतावास पर सोमवार रात हुए “इजरायली हवाई हमले” के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की कसम खाई थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में सीरिया में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के अनुभवी कमांडर मोहम्मद रजा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी सहित सात ईरानी मारे गए थे।

इस हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया। इज़रायल ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।