इजरायल जमीनी हमले की आशंका के बीच सैकड़ों टैंक ले जा रहा गाजा सीमा की बाड़ के करीब

ज़मीनी हमले की आशंका के बीच इज़राइल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख निवासियों को दक्षिणी इलाका खाली करने का आदेश दिया है, जिसके बाद हजारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - October 15, 2023 / 10:05 PM IST

गाजा, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायली टैंकों (Israel tankers) ने गाजा के साथ सीमा बाड़ पर खुद को तैनात करना शुरू कर दिया है, क्योंकि घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में लगातार बमबारी के बीच सैन्य जमावड़ा जारी है। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई।

ज़मीनी हमले की आशंका के बीच इज़राइल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख निवासियों को दक्षिणी इलाका खाली करने का आदेश दिया है, जिसके बाद हजारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं।

इज़रायली हवाई हमलों में 724 बच्चों सहित कम से कम 2,329 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। हमास के सैन्य अभियान में मारे गए इजराइलियों की संख्या 286 सैनिकों सहित 1,300 है।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सेना का कहना है कि हिज़्बुल्लाह लड़ाकों के मिसाइल हमले में उसके क्षेत्र में एक व्यक्ति के मारे जाने के बाद वह लेबनान में लक्ष्यों पर हमला कर रही है। यह तब हुआ, जब ईरान ने इज़रायइल को गाजा के खिलाफ अपने “युद्ध अपराध” बंद करने की चेतावनी दी।

इज़रायल की सेना के शीर्ष प्रवक्ता डैनियल हगारी का कहना है कि सेना “मध्य पूर्व में कहीं भी” कार्रवाई करेगी।

इज़रायली मीडिया ने हगारी के हवाले से कहा, “हम हमेशा अपने चारों ओर, पूरे मध्य पूर्व में देख रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “सेना इज़रायल के सुरक्षा उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मध्य-पूर्व में कहीं भी काम करेगी। हम सभी क्षेत्रों में काम करने को तैयार हैं।”