टीटीपी की हिट लिस्ट में मरियम नवाज व पाक सेना

By : hashtagu, Last Updated : May 20, 2023 | 3:08 pm

इस्लामाबाद, 20 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) (PML-N) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह व सैन्य अधिकारी आतंकवादी संगठनों की ‘हिट-लिस्ट’ में हैं। ये पाकिस्तान के नेताओं पर हमले की योजना बना रहे हैं। यह जानकारी मीडिया ने दी। द न्यूज ने बताया कि हमलों की योजना प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) (TTP) और उसके गुट जमात-उल-अहरार (जेयूए) द्वारा बनाई जा रही है।

इसके अलावा, वे वाहनों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के चेकपोस्टों पर हमले करने की भी योजना बना रहे हैं। एक आतंकवादी समूह – जिसमें दो आत्मघाती हमलावर शामिल हैं ने जेयूए नेता रफीउल्ला की देखरेख में पंजाब प्रांत में प्रवेश किया है। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अलग से, टीटीपी कमांडर सरबकफ मोहमंद ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को देशव्यापी दंगों में भाग लेने वालों की प्रशंसा की और उपद्रवियों के समर्थन की घोषणा की।

जमात-ए-इस्लामी (जेआई) के प्रमुख सिराजुल हक के बलूचिस्तान के झोब में एक रैली में जाने के दौरान उनके काफिले पर आत्मघाती हमले में वे बाल-बाल बचे। पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ी हैं, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को हराने के लिए अभियान तेज कर दिए हैं।  द न्यूज ने बताया, सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की पहली तिमाही में आतंकवादी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में 850 से अधिक लोग मारे गए या घायल हुए, जो 2022 में मारे गए या घायल लोगों की कुल संख्या का आधा है।