40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले मोदी बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री

By : hashtagu, Last Updated : August 25, 2023 | 11:51 am

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। शुक्रवार को एथेंस पहुंचते ही नरेंद्र मोदी 40 वर्षों में ग्रीस (Greece) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधान मंत्री बन गए।

यह मोदी की ग्रीस की पहली यात्रा भी है।

एक्स पर प्रधान मंत्री ने कहा: “एथेंस पहुंचा हूं। भारत-ग्रीस मित्रता को गहरा करने के मकसद से यह एक उपयोगी ग्रीस यात्रा होगी। मैं प्रधानमंत्री कैरियाकोस मितसोताकिस के साथ बातचीत करूंगा। साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी बातचीत करूंगा।”

साथ ही एक ट्वीट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मोदी ने “ग्रीस की अपनी पहली यात्रा के लिए ऐतिहासिक शहर एथेंस में कदम रखा है। हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने गर्मजोशी से स्वागत किया”।

प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान व्यापारिक समुदाय, भारतीय प्रवासियों और प्रमुख हस्तियों के साथ भी बातचीत करेंगे।