नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। फ्रांस (France) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए गुरुवार को पेरिस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का उनके फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न ने स्वागत किया।
अपनी यात्रा के पहले दिन मोदी फ्रांस (France) की सीनेट का दौरा करेंगे और वहां के राष्ट्रपति गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
बाद में शाम को प्रधानमंत्री बोर्न के साथ बैठक करेंगे। वह रात करीब 11 बजे (आईएसटी) प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
वह गुरुवार को एक निजी रात्रिभोज के साथ अपनी व्यस्तताओं का समापन करेंगे, जिसका आयोजन एलिसी पैलेस में फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा उनके लिए किया जाएगा।
शुक्रवार को वह बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जहां भारतीय त्रि-सेवा दल भी भाग लेगा।