बांग्लादेश में भारत विरोधी प्रदर्शन तेज, भारतीयों पर प्रतिबंध की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शन शाहबाग से शुरू होकर साइंस लैब, मोहम्मदपुर, मिरपुर-10, उत्तरा, बशुंधारा, बड्डा, रामपुरा और जत्राबाड़ी जैसे इलाकों से होते हुए दोबारा शाहबाग पहुंचा।

  • Written By:
  • Publish Date - January 6, 2026 / 11:00 PM IST

ढाका (बांग्लादेश): बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में मंगलवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों पर प्रतिबंध लगाने और उनके वर्क परमिट रद्द करने की मांग की। यह प्रदर्शन छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के मामले को लेकर किया गया। ‘मार्च फॉर जस्टिस’ के नाम से निकाले गए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और सरकार से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।

प्रदर्शन शाहबाग से शुरू होकर साइंस लैब, मोहम्मदपुर, मिरपुर-10, उत्तरा, बशुंधारा, बड्डा, रामपुरा और जत्राबाड़ी जैसे इलाकों से होते हुए दोबारा शाहबाग पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हादी की हत्या में शामिल आरोपी भारत भाग गए हैं और भारत उन्हें संरक्षण दे रहा है। इसी आधार पर भारतीय नागरिकों के वर्क परमिट रद्द करने और नए वर्क परमिट पर रोक लगाने की मांग की गई।

प्रदर्शन के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए गए और हादी के हत्यारों की गिरफ्तारी, निष्पक्ष जांच और कथित आरोपियों के प्रत्यर्पण की मांग उठाई गई। वहीं, भारतीय पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि हत्यारों के भारत से जुड़े होने का कोई ठोस सबूत नहीं है और इस तरह के आरोप तथ्यहीन हैं।

इस घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश में राजनीतिक माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और विरोध प्रदर्शन होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भी असर पड़ सकता है।