बांग्लादेश करेगी भारत से शेख हसीना और पूर्व मंत्री कमाल की प्रत्यर्पण मांग, इंटरपोल की मदद लेगी

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "भारत नजदीकी पड़ोसी होने के नाते बांग्लादेश में शांति, लोकतंत्र और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी हितधारकों के साथ रचनात्मक संवाद करता रहेगा।"

  • Written By:
  • Publish Date - November 19, 2025 / 04:39 PM IST

ढाका: बांग्लादेश सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) और पूर्व गृह मंत्री असादुज्जमान खान कमाल को प्रत्यर्पित करने के लिए इंटरपोल से मदद लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (International Crimes Tribunal) ने शेख हसीना और कमाल को जुलाई 2024 में बांग्लादेश में हुए हिंसक छात्र प्रदर्शन के दौरान कथित अत्याचारों के लिए मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद हसीना 5 अगस्त 2024 को भारत चली गई थीं।

बांग्लादेश की विदेश मंत्रालय की ओर से जल्द ही नई दिल्ली को एक पत्र भेजा जाएगा, जिसमें भारत से प्रत्यर्पण की अपील की जाएगी। मंत्रालय ने कहा है कि इन नेताओं को आश्रय देना न्याय और अंतरराष्ट्रीय प्रत्यर्पण समझौते के खिलाफ होगा।

भारत सरकार ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के फैसले को नोट किया है और कहा है कि वह बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “भारत नजदीकी पड़ोसी होने के नाते बांग्लादेश में शांति, लोकतंत्र और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी हितधारकों के साथ रचनात्मक संवाद करता रहेगा।”