इजरायली हवाई हमले में हमास नेता के रिश्तेदार मारे गए

अल-अक्सा चैनल के अनुसार, हवाई हमले में घर नष्ट हो गया है और कमांडर के भाई के साथ-साथ उसके बेटे और बेटी की भी मौत हो गई।

  • Written By:
  • Publish Date - October 11, 2023 / 04:35 PM IST

गाजा, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीनी मीडिया आउटलेट ने बुधवार को बताया कि गाजा पट्टी में इजरायली (Israel) हवाई हमले के दौरान हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड के मुख्य कमांडर मोहम्मद अल-दीफ के रिश्तेदार मारे गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हमास से संबद्ध अल-अक्सा चैनल के हवाले से बताया कि एक इजरायली युद्धक विमान ने खान यूनिस शहर में डेफ के भाई के घर को निशाना बनाया।

अल-अक्सा चैनल के अनुसार, हवाई हमले में घर नष्ट हो गया है और कमांडर के भाई के साथ-साथ उसके बेटे और बेटी की भी मौत हो गई।

यह जानकारी नहीं है कि बमबारी के समय अल-डेफ़ घर में मौजूद था या नहीं। चैनल ने यह भी बताया कि हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।

जब से इजरायल ने 7 अक्टूबर को देश पर आतंकवादी समूह के अचानक हमले के जवाब में हमास पर युद्ध की घोषणा की है, यहूदी राष्ट्र गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है।

मंगलवार रात को इजरायली हवाई हमलों ने गाजा में 80 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया। बुधवार को गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में हमास के दो राजनीतिक अधिकारी मारे गए।