यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, कीव में सरकारी इमारत पर पहली बार वार

राजधानी कीव में 11 घंटे तक लगातार एयर रेड सायरन बजते रहे, जिससे नागरिकों में भय और तनाव का माहौल बना रहा। इस हमले में जिन इलाकों को निशाना बनाया गया, उनमें कई रिहायशी भवन शामिल थे।

  • Written By:
  • Publish Date - September 7, 2025 / 05:54 PM IST

कीव, यूक्रेन: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukrain War) में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला रविवार को सामने आया, जब रूस ने रातोंरात 800 से अधिक ड्रोन यूक्रेन पर दागे। इस हमले में कीव की एक सरकारी इमारत पहली बार निशाना बनी, वहीं कई रिहायशी इलाकों पर हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक नवजात भी शामिल है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने कुल 810 ड्रोन, चार बैलिस्टिक मिसाइलें और नौ क्रूज मिसाइलें दागीं। हालांकि अधिकांश ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेनी एयर डिफेंस द्वारा मार गिराई गईं, फिर भी 54 ड्रोन और नौ मिसाइलें देशभर में अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में सफल रहीं।

राजधानी कीव में 11 घंटे तक लगातार एयर रेड सायरन बजते रहे, जिससे नागरिकों में भय और तनाव का माहौल बना रहा। इस हमले में जिन इलाकों को निशाना बनाया गया, उनमें कई रिहायशी भवन शामिल थे।

यह हमला जुलाई में हुए उस हमले को भी पीछे छोड़ गया, जो अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा था। गौरतलब है कि रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण सैन्य आक्रमण शुरू किया था, जिसके बाद से यह संघर्ष लगातार गहराता जा रहा है।

इस हमले के ठीक पहले यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगी देशों द्वारा शांति वार्ता की कोशिशें तेज हुई थीं। ऐसे में यह हमला न सिर्फ युद्ध की तीव्रता को दर्शाता है, बल्कि शांति प्रयासों को भी एक बड़ी चुनौती पेश करता है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को “नीच” करार देते हुए कहा कि “जब वास्तविक कूटनीति लंबे समय पहले शुरू हो सकती थी, तब ऐसे जनसंहार जानबूझकर किए गए अपराध हैं और युद्ध को खींचने की साजिश हैं।”

ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “दुनिया चाहे तो क्रेमलिन के अपराधियों को रोका जा सकता है, ज़रूरत सिर्फ राजनीतिक इच्छाशक्ति की है।”