मक्का मदीना: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मक्का से मदीना जा रही एक बस सोमवार देर रात एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई और उसमें सवार 45 भारतीयों की मौत हो गई। मरने वालों में 18 महिलाएं 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर जिंदा बचा।
यह दुर्घटना मदीना से करीब 25 किलोमीटर दूर मुहरास क्षेत्र में भारतीय समयानुसार रात साढ़े एक बजे हुई। उस समय कई यात्री सो रहे थे इसलिए वे खुद को बचा नहीं सके।
हैदराबाद पुलिस के अनुसार 9 नवंबर को 54 लोग उमरा के लिए सऊदी गए थे। इनमें से 4 लोग रविवार को अलग कार से मदीना चले गए और 4 लोग मक्का में रुक गए। बस में 46 लोग थे जिनमें से 45 की मौत हो गई। ज्यादातर यात्री हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
अब तक 12 भारतीयों की पहचान हो चुकी है। उनके नाम हैं अब्दुल मोहम्मद मोहम्मद मौलाना सोहेल मोहम्मद मस्तान मोहम्मद परवीन बेगम जकिया बेगम शौकत बेगम फरहीन बेगम जहीन बेगम मोहम्मद मंजूर मोहम्मद अली और गौसिया बेगम।
भारत के जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन शुरू की है। नंबर है 8002440003। तेलंगाना सरकार ने भी सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है और परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 7997959754 और 9912919545।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हादसे पर दुख जताया है और सरकार से अनुरोध किया है कि मृतकों के शव जल्द भारत लाए जाएं और घायलों को इलाज मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि भारतीय अधिकारी सऊदी प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और पीड़ितों की मदद की जा रही है।
Saudi Arabia Bus Crash: Bus Crash Near Mecca-Madina Leaves 42 Dead; What Really Happened? #SaudiArabia #BusAccident #Mecca #Madina #IndianPilgrims #DNAVideos
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqM3o pic.twitter.com/DzhM0b3DY3
— DNA (@dna) November 17, 2025