Elon Musk: “क्या मुझे ट्विटर CEO पद छोड़ देना चाहिए?”: एलन मस्क ने यूजर्स से पोल के जरिए मांगी राय

एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद ही आए दिनों ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुर्खियों में छाया हुआ है.

  • Written By:
  • Publish Date - December 19, 2022 / 08:04 AM IST

एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद ही आए दिनों ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुर्खियों में छाया हुआ है. जब से मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण किया है, तब से ट्विटर बदलाव के दौर से गुजर रहा है. इस बीच खबर ये आ रही है कि मस्क ने एक पोल ट्वीट किया है जिसमें ट्विटर यूजर्स से यह तय करने के लिए कहा गया है कि उन्हें सीईओ के रूप में पद छोड़ना चाहिए या नहीं और उन्होंने वादा किया कि पोल के परिणाम का पालन करेंगे. मस्क का ट्विटर सीईओ के रूप में कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा है.

ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी की गई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित कई विवादास्पद व्यक्तित्वों और संगठनों पर के अकाउंट से प्रतिबंध को हटाया गया. मस्क ने पहले कहा था कि वह ट्विटर के सीईओ के रूप में लंबे समय तक काम नहीं करना चाहते थे, जिससे ये जाहिर हो रहा है कि अब वो किसी और ट्विटर की जिम्मेदारी देंगे. मस्क फिलहाल टेस्ला इंक, स्पेसएक्स, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और मस्क फाउंडेशन के सीईओ हैं. ऐसे में उनकी इस बात को भी लेकर आलोचना की गई कि वो अन्य कंपनियों की अनदेखी कर रहे हैं.