Afghanistan: अकेले शॉपिंग के लिए जाने पर तालिबान ने महिलाओं पर सरेआम बरसाए कोड़े

By : hashtagu, Last Updated : December 3, 2022 | 9:50 pm

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान की क्रूरता लगातार बढ़ती जा रही है. तालिबान के कब्जे के बाद से सरेआम सजा देने का चलन वापस लौटा है. रोजाना ऐसे दर्दनाक वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें महिलाओं पर अत्याचार होता दिख रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबान के सदस्य सरेआम महिलाओं पर कोड़े बरसा रहे हैं. तालिबान के शरिया लॉ के मुताबिक, किसी भी महिला को अकेले बाहर निकलने और शॉपिंग करने की सख्त मनाही है. कहा जा रहा है कि जिन महिलाओं को पीटा जा रहा है वो कथित तौर पर बिना पुरुष के अकेले मार्केट निकली थीं.

शबनम नसीमी नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. लगभग दो मिनट का वीडियो कथित तौर पर तखर प्रांत का है. इससे पहले 23 नवंबर को तालिबान ने कुछ महिलाओं पर सरेआम कोड़े बरसाए थे. इन महिलाओं पर नैतिक अपराध का आरोप लगाया था.