दुबई, संयुक्त अरब अमीरात: दुबई एयर शो (Dubai Air show) में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, घटना दुबई समय के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 2:10 बजे और भारतीय समय के अनुसार 3:40 बजे हुई।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय पायलट ने खुद को इजेक्ट किया या नहीं। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया।
हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है। यह वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने का दूसरा मामला है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने के कारण तेजस क्रैश हो गया था।
दुबई एयर शो में दुनियाभर की एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, एयर फोर्स और टेक्नोलॉजी प्रदर्शक अपने विमान, हेलिकॉप्टर, हथियार और एरोस्पेस तकनीक पेश करती हैं। शुक्रवार इस पांच दिन के एयर शो का अंतिम दिन था।
दुबई एयर शो की शुरुआत 1989 में हुई थी और इसे हर दो साल पर अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आयोजित किया जाता है। यह लगातार तीसरी बार है जब तेजस विमान इस एयर शो में शामिल हुआ।
More visuals coming for Indian HAL Tejas fighter jet crash at Dubai Air show. pic.twitter.com/mKoG7pXt3i
— Horizon Watch (@Horizonwatchs) November 21, 2025