सियोल, दक्षिण कोरिया: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने एशिया दौरे के अंतिम पड़ाव पर बुधवार को बताया कि अमेरिका और भारत जल्द ही एक लंबित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
ट्रम्प ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी सम्मान और भरोसा जताते हुए कहा, “मैं भारत के साथ व्यापार समझौता कर रहा हूँ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरे गहरे सम्मान और स्नेह हैं। हमारे देशों के बीच शानदार संबंध हैं।”
दोनों देशों के बीच यह समझौता कई महीनों से लंबित था। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद और अमेरिकी आयात शुल्क को लेकर विवाद शामिल रहे। हाल के रिपोर्ट्स के अनुसार, अब भारत की रूस से सस्ते तेल की खरीद और अमेरिकी 50% ‘पारस्परिक’ शुल्क जैसे दो बड़े मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है।
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यह समझौता दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच आर्थिक सहयोग को और मजबूती देगा।