टोकियो एयरपोर्ट पर दो विमान टकराए

राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के अनुसार, थाई एयरवेज के विमान के पंख का हिस्सा टूटा हुआ लग रहा है, और टुकड़े रनवे के पास बिखरे है।

  • Written By:
  • Updated On - June 10, 2023 / 12:58 PM IST

टोकियो, 10 जून (आईएएनएस)| जापान के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को टोकियो (Tokyo) के हानेडा हवाई अड्डे पर एक टैक्सीवे के पास दो यात्री जेट टकरा गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि पूर्वाह्न् लगभग 11 बजे बैंकॉक के लिए रवाना हो रहे थाई एयरवेज के एक विमान और ईवा एयर के एक विमान के हनेडा हवाईअड्डे के रनवे ए पर टकराव हो गया। टोक्यो ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम टेलीविजन के फुटेज में दिखाया गया है कि दो विमान रनवे पर खड़े हैं।

राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके के अनुसार, थाई एयरवेज के विमान के पंख का हिस्सा टूटा हुआ लग रहा है, और टुकड़े रनवे के पास बिखरे है।

हवाई अड्डे ने दुर्घटना स्थल के पास रनवे को बंद कर दिया है, अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

हवाई अड्डे पर कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है।