नेपाल में हिंसा भड़की: पशुपतिनाथ मंदिर में तोड़फोड़, सेना को सौंपी गई सुरक्षा

By : dineshakula, Last Updated : September 9, 2025 | 10:07 pm

काठमांडू: नेपाल (Nepal) में सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो गया है। सोमवार को उपद्रवियों ने काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ने पर नेपाल की सुरक्षा अब सेना के हवाले कर दी गई है।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और अन्य शीर्ष नेताओं के निजी आवास पर हमला किया और संसद भवन में भी तोड़फोड़ की। सोमवार देर रात तक जारी हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। गृह मंत्री रमेश लेखक समेत तीन मंत्रियों ने भी अपने पद छोड़ दिए हैं। स्थिति को संभालने के लिए सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाया गया बैन भी हटा लिया है।