साय कैबिनेट के 4 बड़े फैसले: शहीद ASP की पत्नी DSP, पत्रकारों की सम्मान राशि दोगुनी

By : dineshakula, Last Updated : September 9, 2025 | 10:01 pm

नया रायपुर :  मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें कुल 14 मंत्री शामिल हुए। बैठक में 4 अहम फैसले लिए गए।

सुकमा में 9 जून 2025 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरेपूंजे की पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को अनुकंपा नियुक्ति के तहत डीएसपी बनाया जाएगा।

राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन किया गया है। नई नीति 2030 तक लागू रहेगी या नई नीति आने तक प्रभावी रहेगी। सौर ऊर्जा परियोजनाओं को अब औद्योगिक नीति में प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा। इससे निवेशकों को ब्याज अनुदान, पूंजी लागत में मदद, बिजली और स्टाम्प शुल्क में छूट, भूमि संबंधी रियायतें और जीएसटी की प्रतिपूर्ति जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

लोक सेवा आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रीता शांडिल्य को आयोग की स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सेवानिवृत्त पत्रकारों को अब हर महीने 20 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाएगी। पहले यह राशि 10 हजार रुपये थी। इसकी घोषणा बजट 2025-26 में की गई थी।