Bareilly : राजेंद्र प्रसाद PG कॉलेज में चला ‘पौधरोपण’ अभियान! छात्रों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा

By : hashtagu, Last Updated : July 22, 2023 | 5:00 pm

बरेली। राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज मीरगंज बरेली (Rajendra Prasad PG College)में प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी रत्नाकर दुबे के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान (Tree Plantation Drive) के अंतर्गत दिनांक 22/07/2023 को महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी द्वारा पौधों का रोपण किया गया।

Paudhropan000000111

इस अवसर पर डॉ मोहम्मद फाइज़, डॉ सचिन कुमार गिरि, डॉ संदीप तिवारी, डॉ आनंद कुमार, डॉ विनय चौहान, डॉ विजय चौधरी, डॉ विजेन्द्र प्रधान, डॉ मनोज शर्मा, डॉ कृष्ण प्रताप, वेदप्रकाश शर्मा राजेश कुमार विरेन्द्र शर्मा, विकास चंद्र पांडेय , डॉक्टर मोहम्मद आतिफ खान, प्रवीण सिंह, शिव प्रताप सिंह सहित अन्य स्टॉप के लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके आलावा सभी लोगों ने अपने-आसपास हरियाली लाने का संकल्प लिया। इसके लिए वे पौध रोपण का अपना अभियान जारी रखेंगे। साथ ही लोगों को पौध रोपण के प्रति जागरूक करेंगे।

Roooopan111111

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट लुक को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय, फैंस बोले- ‘शादी के बाद बिगड़ गया स्टाइल’

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन की सिख महिला ने ‘काल्पनिक’ ऑनलाइन प्रेमी के लिए एक मिलियन पाउंड चुराए