BJP-RSS पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी की नकवी ने की खिंचाई

By : madhukar dubey, Last Updated : December 24, 2022 | 5:11 pm

नई दिल्ली (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने भाजपा और आरएसएस पर अपनी टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। आईएएनएस से बात करते हुए नकवी ने कहा, “अगर वह लव गुरु बनना चाहते हैं तो यह उनकी इच्छा है, लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो नफरत करने वालों के दिलों में प्यार पैदा करती है और आरएसएस के लिए किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है।”

नए कोविड वैरिएंट के खतरे के बीच यात्रा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, यह ‘जोड़ो का नारा, तोड़ो की नीति’ जैसा लगता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने से मुझे 2020 में पहली लहर का समय याद आ रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के बाद, राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी नीतियां नफरत फैलाने की हैं, लेकिन आम लोग सद्भाव चाहते हैं।

उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस की नीतियां डर और नफरत फैलाने की हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैंने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोली है।

भारत जोड़ो यात्रा शाम करीब साढ़े चार बजे लाल किले पर पहुंचेगी। यात्रा राजघाट भी जाएगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देगी।