Viral Video: दोस्त को बचाने के लिए अजगर से भिड़ गया कंगारू
By : hashtagu, Last Updated : December 28, 2022 | 12:46 pm
सोशल मीडिया पर अजगर से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिल ही जाते हैं. किसी वीडियो में वो हिरण को जकड़कर शिकार बनाता दिखता है तो किसी में मगरमच्छ को ही दबोच लेता नजर आता है. अभी फिर से एक ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि अजगर ने जंगल में नजर पड़ते ही कंगारू को दबोच लिया और उसे लपेटकर निगलने लगा. लेकिन कुछ ही देर बाद एक दूसरा कंगारू मौके पर आया और वो अपने दोस्त को बचाने में जी-जान से जुट गया.
अजगर ने दबोचा कंगारू
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि अजगर ने किस तरह कंगारू को शिकंजे में ले रखा है. मालूम होता है कि उसने अचानक से कंगारू पर हमला करके उसे अपने शिकंजे में ले लिया. चाहकर भी कंगारू खुद को छुड़ा नहीं पा रहा है. लेकिन कुछ देर बाद एक दूसरे कंगारू की नजर उस पर पड़ जाती है और वो उसे बचाने पहुंच जाता है. कंगारू अपने दोस्त को अजगर के शिकंजे से छुड़ाने के लिए जी तोड़ प्रयास करता दिख रहा है.
View this post on Instagram
मालूम होता है कंगारू ने अपने दोस्त को बचाकर ही दम लिया होगा. लेकिन कहना होगा कि जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर देखने में नहीं आता है. इसे mustiaslan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक इसे हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं.




