IPL 2025 प्लेऑफ की तस्वीर साफ: जानिए कौन भिड़ेगा किससे, कब और कहां होंगे मुकाबले
By : hashtagu, Last Updated : May 28, 2025 | 10:04 am
चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लीग चरण अब खत्म हो चुका है और प्लेऑफ (IPL playoff) की चार मजबूत टीमें सामने आ चुकी हैं। पूरे सीजन की कड़ी टक्कर के बाद अब खिताबी जंग के लिए मंच सज चुका है। इस बार लीग स्टेज का सरताज बना पंजाब किंग्स, जिसने शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया है।
पंजाब किंग्स ने 14 में से 9 मुकाबले जीते, 4 हारे और एक टाई रहा। कुल 19 अंकों और +0.372 नेट रन रेट के साथ उन्होंने नंबर 1 पर जगह बनाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 14 में से 9 मैच जीतकर 19 अंकों तक पहुँची, लेकिन उनका रन रेट +0.301 रहा, जिस वजह से वे दूसरे नंबर पर रहे।
तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस ने 18 अंक और +0.254 रन रेट के साथ जगह बनाई, जबकि मुंबई इंडियंस 16 अंकों और शानदार +1.142 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर रही।
अब नज़र डालिए प्लेऑफ शेड्यूल पर:
-
क्वालीफायर 1: 29 मई को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में टॉप पर रही पंजाब किंग्स भिड़ेगी दूसरे नंबर की टीम आरसीबी से। जो टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी।
-
एलिमिनेटर: 30 मई को चंडीगढ़ में ही गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगी टक्कर। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी।
-
क्वालीफायर 2: 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता के बीच होगा महामुकाबला। जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट कटाएगी।
-
फाइनल मुकाबला: 3 जून को अहमदाबाद में ही होगा सीज़न का अंतिम और सबसे बड़ा मुकाबला। क्वालीफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता के बीच IPL 2025 का चैंपियन तय होगा।
अब सभी की निगाहें टिकी हैं इन चार दिग्गज टीमों पर-कौन दिखाएगा असली दम और कौन बनेगा IPL 2025 का बादशाह, इसका फैसला बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा।




