काजोल ने नेपोटिज्म पर अपनी राय दी, कहा- ‘स्टार किड्स को तुरंत हिट होने का प्रेशर होता है’
By : hashtagu, Last Updated : July 11, 2025 | 2:35 pm
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी नई फिल्म मां को लेकर चर्चा में हैं, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद काजोल ने बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म की बहस पर अपने विचार साझा किए।
काजोल ने स्टार किड्स के अनुभव को अपनी राय से जोड़ा और कहा कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही हिट होने का दबाव महसूस होता है। उन्होंने इसे अपनी बच्चों की मिसाल से समझाया और कहा कि स्टार किड्स को आगे बढ़ने के लिए वक्त की ज़रूरत होती है।काजोल ने बताया कि “चाहे आपके माता-पिता फेमस हों या नहीं, ट्रोल्स तो आलोचना करेंगे ही। लेकिन जब किसी ऐसे व्यक्ति की बात हो, जिसके पेरेंट्स स्टार्स हों, तो लोग उस पर ज्यादा ध्यान देते हैं। हमें अपने करियर को बनाने का वक्त मिला था। हमें समय दिया गया था, या शायद उतनी फिल्में मिलीं कि हम वो बन पाए, जो आज हैं। आज के स्टार किड्स के लिए यह एक ‘करो या मरो’ वाली स्थिति हो गई है।
और वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”काजोल ने आगे कहा कि आज के अभिनेता अब सिर्फ फिल्मों पर निर्भर नहीं रहते। वे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस और अन्य क्षेत्रों में भी हाथ आज़मा रहे हैं। काजोल ने कहा, “आज के एक्टर्स की खास बात यह है कि वे फिल्मों के अलावा भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। अब उनका जीवन सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहेगा। वे अलग-अलग तरह की फिल्में करते हैं और साथ ही अन्य चीज़ों में भी शामिल रहते हैं।”काजोल ने कहा कि आज के समय में लंबे करियर का मतलब पहले जैसा नहीं रह गया है।
उन्होंने यह भी माना कि “शायद मेरी तरह लंबा करियर नहीं होगा, लेकिन आज के एक्टर्स की यह खूबी है कि वे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ और भी अलग-अलग कामों में शामिल रहते हैं।”काजोल जल्द ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म सरजमीन में नजर आएंगी, जिसमें वह इब्राहिम की मां के किरदार में दिखेंगी। इब्राहिम ने फिल्म नादानियां से बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन अपनी एक्टिंग के चलते वह ट्रोल भी हुए थे।
काजोल खुद दो बच्चों, निसा और युग देवगन की मां हैं और अपने बच्चों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।




