आज से Parliament Session शुरू, विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और संघर्षविराम पर पीएम से जवाब चाहता
By : dineshakula, Last Updated : July 21, 2025 | 9:43 am
Parliament Session: संसद का मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। विपक्ष पहले ही संकेत दे चुका है कि ये सत्र तीखा रहने वाला है।
सत्र की शुरुआत से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने साफ कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक संघर्षविराम और ट्रम्प के सीजफायर दावों पर चर्चा चाहते हैं।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बयान दिया कि देश के प्रधानमंत्री होने के नाते पीएम मोदी को इन मामलों पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने इसे पीएम की नैतिक जिम्मेदारी बताया।
इस पर सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा—सदन सभी का है और इसे सुचारू रूप से चलाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। साथ ही ट्रम्प के दावों पर भी जवाब दिया जाएगा।
32 दिन के सत्र में ट्रम्प के दावे, पाकिस्तान सीजफायर और वोटर लिस्ट विवाद जैसे मुद्दों पर गरमाहट तय
इस बार संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। कुल 32 दिनों के इस सत्र में 18 बैठकें होंगी। 15 से अधिक बिल पेश किए जाएंगे। 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की वजह से कार्यवाही नहीं होगी।
सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे।
केंद्र सरकार इस बार 8 नए विधेयक पेश करेगी। साथ ही 7 पुराने लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इन प्रस्तावित कानूनों में मणिपुर जीएसटी संशोधन विधेयक 2025, नया इनकम टैक्स बिल और नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल शामिल हैं।
सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में नए इनकम टैक्स बिल पर बनी संसदीय समिति की रिपोर्ट रखी जाएगी। समिति ने इसमें 285 सुझाव दिए हैं। यह बिल 622 पन्नों का है और 1961 के पुराने इनकम टैक्स एक्ट को पूरी तरह से बदल देगा।
विपक्ष के तेवर और सरकार की तैयारी—दोनों से संकेत मिलते हैं कि यह मानसून सत्र काफी गर्म रहने वाला है।




