रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने झाड़ू उठाकर किया “स्वच्छता ही सेवा 2025” पखवाड़े का शुभारंभ
By : dineshakula, Last Updated : September 17, 2025 | 2:08 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्वच्छ भारत संकल्प को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का सीधा संदेश आमजन तक पहुँचाया।
Live- स्वच्छता आवास एवं लोक कल्याण का उत्सव https://t.co/37DLT2qkfx
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 17, 2025
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश को स्वच्छ बनाने का एक बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस संकल्प को आगे बढ़ाएं। उन्होंने जनता से अपील की कि स्वच्छता को केवल अभियान न मानें, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
मुख्यमंत्री की यह भागीदारी स्वच्छता अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने और नागरिकों को इससे जोड़ने का प्रतीक मानी जा रही है। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों, कॉलेज स्टाफ और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर, रायपुर में आज “स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा” का शुभारंभ किया और स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई के साथ स्वच्छता का संदेश आमजन तक… pic.twitter.com/Py1SdNWjz8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 17, 2025




