गाजा संघर्ष: ट्रंप बोले – संघर्षविराम टूटा तो हमास का होगा ‘समूल नाश’
By : dineshakula, Last Updated : October 21, 2025 | 11:18 am
By : dineshakula, Last Updated : October 21, 2025 | 11:18 am
वॉशिंगटन/यरुशलम: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को गाजा में संघर्षविराम को लेकर हमास को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने शांति समझौते का उल्लंघन किया, तो उसे ‘समूल नाश’ का सामना करना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अमेरिका इस कार्रवाई के लिए अपने सैनिक नहीं भेजेगा।
ओवल ऑफिस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, “मिडल ईस्ट में पहली बार शांति है। हमने हमास के साथ एक समझौता किया है – उन्हें अच्छा बनना होगा, अच्छा बर्ताव करना होगा। अगर नहीं किया, तो हम उन्हें खत्म कर देंगे। वो जानते हैं कि हम उन्हें खत्म कर सकते हैं।”
ट्रंप ने हमास पर पहले की हिंसात्मक घटनाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें ईरान समेत किसी भी देश का समर्थन प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा, “उन्होंने लोगों की हत्या की, हमास बहुत हिंसक है। लेकिन अब उनके पास ईरान या किसी और देश का समर्थन नहीं है। उन्हें शांति से रहना होगा, वरना अंजाम भुगतना होगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका किसी भी सैन्य अभियान में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं होगा – “US troops involved नहीं होंगे।”
ट्रंप की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब इज़राइल ने रविवार को कहा था कि हमास ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिसके जवाब में उसने गाजा पर एयर स्ट्राइक की। IDF (इज़राइल डिफेंस फोर्स) के अनुसार, हमास से जुड़े ठिकानों पर कई हमले किए गए, जिनमें हथियार गोदाम, फायरिंग पोजीशन, आतंकी ठिकाने और लगभग 6 किलोमीटर लंबी सुरंगें शामिल थीं, जिनका इस्तेमाल हमलों की योजना के लिए किया जाता था।
रविवार को ही ट्रंप के दामाद जैरेड कुश्नर और अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने यरुशलम में इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। वहीं, अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वांस और उनकी पत्नी उषा वांस मंगलवार को इज़राइल की यात्रा पर जा रहे हैं।
गाजा मीडिया कार्यालय के अनुसार, 10 अक्टूबर से लागू संघर्षविराम के बाद से अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है और 230 लोग घायल हुए हैं। गाजा अधिकारियों ने इज़राइल पर 80 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, जिसे उन्होंने “स्पष्ट और घोर उल्लंघन” करार दिया।