दिल्ली विस्फोट का असर उज्जैन में: बाबा महाकाल मंदिर में हाई अलर्ट, DIG ने रात 3 बजे की गहन जांच
By : hashtagu, Last Updated : November 11, 2025 | 4:00 pm
उज्जैन (मध्य प्रदेश), 11 नवंबर 2025: दिल्ली के लाल किला मैदान में हुए धमाके का असर अब मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) तक पहुंच चुका है। सोमवार रात से ही सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। डीआईजी नवनीत भसीन खुद रात 3 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और सुरक्षा की गहन जांच की। पुलिस अब श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।
दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया। अलर्ट के तुरंत बाद उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा जांच शुरू कर दी।
महाकाल मंदिर और शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गहन चेकिंग की गई। पुलिस बल ने टॉवर चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कार्तिक मेले जैसे इलाकों में वाहन और व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड भी मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या घटना को समय रहते रोका जा सके।
डीआईजी नवनीत भसीन, जो सोमवार रात जब शहर में सन्नाटा था, महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपने टीम के साथ मंदिर परिसर की गहन जांच की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए। रात 3 बजे हुई इस जांच में हर कोने की छानबीन की गई और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया गया।
एसपी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने होटल, लॉज, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस की भी रातभर जांच की। पुलिस ने उन व्यक्तियों की भी छानबीन की, जो कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े रहे हैं। इस दौरान वाहनों के खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड भी खंगाले गए। हालांकि, अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।
डीआईजी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। महाकाल मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल पार्किंग क्षेत्र में तैनात किया गया है। मंगलवार सुबह से ही महाकाल मंदिर में केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनकी पूरी जांच हो चुकी है।
महाकाल मंदिर की सुरक्षा को और बढ़ाते हुए डीआईजी के निर्देश पर सशस्त्र बलों की तैनाती भी की गई है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।



