इंदौर दूषित पानी विवाद: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का घंटा बजाकर विरोध

By : hashtagu, Last Updated : January 1, 2026 | 7:30 pm

इंदौर |  मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। इस बीच नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान विवादों में आ गया है। दूषित पानी से लोगों की मौत को लेकर जब एक टीवी पत्रकार ने मंत्री से सवाल किया, तो उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद मामला और गरमा गया।

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की सप्लाई के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हैं। इस गंभीर स्थिति के बीच मंत्री के बयान को कांग्रेस ने असंवेदनशील बताया और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में घंटा बजाकर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं पर जवाब देने के बजाय सवाल पूछने वाले पत्रकारों को ही निशाना बना रही है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मंत्री के बयान पर कार्रवाई की जाए और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें पद छोड़ना चाहिए। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी भी मांगी है।

दूषित पानी की घटना को लेकर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और जल आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन प्रभावित इलाकों में लोगों का गुस्सा अभी भी बरकरार है।