रायपुर, भिलाई और कोरबा में खराब हवा पर NGT सख्त, राज्य स्तरीय GRAP जैसी व्यवस्था के निर्देश

NGT के अनुसार, इन तीनों शहरों में PM10 स्तर (PM10 level) तय मानकों से ऊपर दर्ज किया गया है, जो आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा (health risk) बन रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 18, 2026 / 02:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई और कोरबा में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता (air quality) को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने कड़ा रुख अपनाया है। NGT की भोपाल स्थित केंद्रीय पीठ ने इन शहरों में बढ़ते प्रदूषण पर गंभीर चिंता जताते हुए राज्य सरकार को GRAP (Graded Response Action Plan) जैसी राज्य स्तरीय व्यवस्था (state-level arrangement) लागू करने के निर्देश दिए हैं।

NGT के अनुसार, इन तीनों शहरों में PM10 स्तर (PM10 level) तय मानकों से ऊपर दर्ज किया गया है, जो आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा (health risk) बन रहा है। ट्रिब्यूनल ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब तक प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, जबकि हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

NGT ने छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देश दिया है कि पर्यावरण विभाग, नगरीय प्रशासन, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शामिल कर एक संयुक्त समिति (joint committee) बनाई जाए। यह समिति छह सप्ताह के भीतर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर तथ्यात्मक रिपोर्ट (fact finding report) पेश करेगी और प्रदूषण कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना सुझाएगी।

ट्रिब्यूनल ने साफ कहा है कि निर्माण कार्यों, औद्योगिक उत्सर्जन (industrial emissions) और वाहनों से निकलने वाले धुएं पर सख्त नियंत्रण जरूरी है। मामले की अगली सुनवाई निर्धारित तिथि पर होगी और तब तक राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट (action taken report) मांगी गई है।