एसीबी का बड़ा एक्शन : रंगेहाथ घूस लेते धराए आरआई-हेड कांस्टेबल और सिपाही
By : madhukar dubey, Last Updated : January 25, 2025 | 8:44 pm
सीमांकन करने के बजाय आरोपी द्वारा बार-बार रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत का सत्यापन पश्चात् शुक्रवार को एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार रूपये लेते हुये राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण को पकड़ा गया।
प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी ग्राम गिरसा थाना सरसींवा जिला-सारंगढ ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की थी ।कि उसके और उसके पिता के मध्य कुछ विवाद हुआ था जिसकी शिकायत उसके पिता ने थाना-सरसींवा जिला-सारंगढ़ में की थी। शिकायत के निपटारे के लिये हवलदार सुमत डहरिया एवं आरक्षक कमल किशोर ने 18,000 रुपये की मांग की गई थी। जिसमें से 1500 रू पेटीएम एवं 5000 रूपये नगद तत्काल उससे ले लिया गया था और बचे हुये रकम की मांग बार-बार उससे की जा रही थी। शिकायत के सत्यापन पश्चात् एसीबी बिलासपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर बची हुई रकम 10 हजार रूपये लेते हुए सुमत डहरिया एवं कमल किशोर को पकड़ा गया। आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।