आखिर हर अपराधी का ‘संरक्षण’ करने भूपेश बघेल क्यों आते है?-संजय श्रीवास्वत ने दागे सवाल

भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) में सियासत गर्म हो गई है।

  • Written By:
  • Updated On - August 19, 2024 / 06:56 PM IST

रायपुर। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) में सियासत गर्म हो गई है। जहां कांग्रेस और भूपेश बघेल देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए। वहीं अब इसके पलटवार में भाजपा के नेता भी सवाल पूछ रहे हैं।

इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव (BJP State General Secretary Sanjay Srivastava) ने भी भूपेश पर और कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि सौम्या चौरसिया,समीर विश्नोई,सूर्यकांत तिवारी,अनवर ढेबर और अब देवेंद्र यादव।आखिर और कितने आरोपियों का बचाव करेंगे भूपेश बघेल?इसके पीछे का कारण क्या है?

  • कांग्रेस का नेताओं का एक और अपराध की देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से हुई है। एक बार फिर से पिछले 5 से 6 वर्षों की तरह हर अपराध करने वालों के संरक्षण के रूप में हर अपराधी के बचाव में सामने आकर खड़े हो जाते हैं। आखिर ऐसे कौन से कांड भूपेश सरकार ने किए हैं, हर एक अपराधी का सरंक्षण करने के लिए भूपेश बघेल बचाव करने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : भाजपा का सदस्यता अभियान की कार्यशाला कल 20 अगस्त को