आखिर क्यों ‘कांग्रेस नेता’ को PM की सुरक्षा से एतराज!

अब (PM Modi) पीएम मोदी की सुरक्षा पर कांग्रेस नेता उदित राज (Congress leader Udit Raj) ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - January 24, 2023 / 09:13 PM IST

छत्तीसगढ़। अब (PM Modi) पीएम मोदी की सुरक्षा पर कांग्रेस नेता उदित राज (Congress leader Udit Raj) ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा पर हर रोज 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अगर वे किसी चमत्कारी बाबा को रख लें तो सब झंझट ही खत्म हो जाएगा। वे कांग्रेस की ईकाई असंगठित कमगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) का रायपुर में आयोजित कार्यक्रम पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी टीम से कहा कि सभी जमीनी स्तर पर काम करें। इधर बीच सोशल मीडिया पर इस बीच उनकी एक पोस्ट सामने आई। इसमें कांग्रेस नेता ने क्करू मोदी की सुरक्षा को लेकर एतराज जताया है।

उदित राज ने फेसबुक पोस्ट में लिखा – क़रीब २ करोड़ पीएम मोदी की सुरक्षा पर रोज़ खर्च होता है। एक चमत्कारी बाबा को रख लें, ख़तरे के पहले सब पता लग जाएगा। खर्च कम और सुरक्षा में चूक का न झंझट। इस पोस्ट के जरिए उदित राज ने पीएम मोदी की सुरक्षा पर होने वाले खर्च को गैर जरूरी बताने का प्रयास किया है।

राहुल ने पार्टी में जान डाल दिया है, अब चुनाव जीतना हमारा काम

उदित रायपुर में कांग्रेस भवन के कार्यक्रम में भी शामिल हुए । यहां केकेसी के राष्ट्रीय चेयरमैन उदित राज ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल जी ने पार्टी में जान डाल दिया है, चुनाव जिताना हमारा और आपका काम है। उन्होंने कामगार संगठन के नेताओं ने बस्तियों और गांवों में जाकर कांग्रेस के कार्यों का प्रचार करने को कहा। इसके अलावा उदित राज ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपा। रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम “भूपेश सरकार का हाथ – कामगारों के साथ” में मजदूरों और श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।