रायपुर। बालोद जिले (Balod District) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में बताई। जिसे सोशल मीडिया पर भी खूब हिट मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां केंद्रीय मंत्री आते हैं, झूठ बोलकर चले जाते हैं, मैं परेशान हूं। भाजपा ने किसानों को परेशान करने का काम किया है। आदिवासियों की जमीन छीनने का काम किया है। जिस रेल लाइन का रेल मंत्री ने उद्घाटन किया। उसका मोदी जी फिर उद्घाटन कर चले गए, जिस सड़क में 6 महीने से आवागमन हो रहा। उसका भी अब उद्घाटन कर रहे हैं।
सीएम भूपेश ने रमन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि, वे कहते हैं हमने धान खरीदी शुरू की, जबकि धान खरीदी की शुरुआत कांग्रेस ने की थी। पहले 15 क्विंटल खरीदी होती थी। जिसे हमने 20 क्विंटल किया है। अब 20 क्विंटल के हिसाब से 140 लाख मीट्रिक धान की खरीदी होगी।
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यहां पर पीएससी में हमने भर्तियां शुरू की, जिसमें जबरदस्ती धांधली बताकर लोगों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। बीजेपी सरकार में आंख फोड़वा कांड हुआ, नसबंदी कांड हुआ, चप्पल से लेकर मशीन और मोबाइल तक में कमीशनखोरी हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें सक्रिय बताया। जिसके बाद पूरे प्रशासनिक अमले के चेहरे पर मुस्कान खिल गई।
यह भी पढ़ें : जब मां को याद कर ‘भूपेश’ की आंखें भर आईं! सुनाए ‘भावुक’ पलों की याद