‘अजय चंद्राकर’ बोले, भूपेश ‘कांग्रेस और प्रशासन’ के करप्शन के प्रवक्ता बने हुए हैं!

बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ( Ajay Chandrakar) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,कांग्रेस के

  • Written By:
  • Updated On - July 22, 2023 / 04:30 PM IST

रायपुर। बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ( Ajay Chandrakar) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,कांग्रेस के कार्यकर्ता के बारे में मेरा कहना है कि जो जनता से दूर हो चुके हैं, पूरा रेत खनन उनके पास है। दारू का धंधा इनके पास है। दादागिरी उनके पास है, अवैध कब्जा उनके पास है। माफियागिरी उनके पास है। शराब को ठेका उनके पास है।

कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस के नतों की तरफ से प्रशासन के भ्रष्टाचार के प्रवक्ता बने हुए हैं। विधानसभा के अविश्वास प्रस्ताव में उन्होंने अपने आपको पीडि़त बताने की कोशिश की। साहुनूति अर्जित करने का कोशिश किया। तुरंत तर्क दिया है कि मैं साहब खदान नहीं दिया इसलिए ईडी छापा मार रही है। ये घीसेपीटे उत्तर है। एक मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान शोभा नहीं देता है।

कहा, हमने जो मुद्दे उठाए उसमें वह मौन रहे। शारबबंदी पर मौन रहे, बेरोजगारी पर मौन रहे, नरवा गुरुवा बाड़ी पर बोलना बंद कर दिया। अवैध प्लाटिंग पर भी नहीं बोले, सबसे ज्यादा उनके ही तरफ अमलेश्वर से उन्हीं के निर्वाचन क्षेत्र की तरफ है। कहा रेत तस्करी पर बात नहीं की। वे ईडी छापे की बात कर सहानुभूति हासिल करना चाह हैं, वह ठीक नहीं है।

कहा, छत्तीसगढि़या वाद है क्या, इसके भूपेश बघेल जी आज तक परिभाषित नहीं कर पाए। अगर कांग्रेस में दो चार विचारवान कार्यकर्ता हैं, तो आ जाएं बहस करने के लिए वैसे कांग्रेस में विचारवान नहीं होते। कहा, दूसरी बात गेड़ी खेलना, पिट्टू खेलना, भौंरा खेलना ये कहीं नहीं है कि खेलकूद से कोई वाद नहीं होता। कहा, कंचे तो पूरे हिंदुस्तान में खेले जाते हैं। वे ही खाली अकेले में पाटन में नहीं खेलते।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट लुक को लेकर ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय, फैंस बोले- ‘शादी के बाद बिगड़ गया स्टाइल’