खुशी और श्रद्धा का अदभूत मिलन : PM मोदी को आशीर्वाद देने ‘रामनामी समुदाय’ के आचार्य और माता पधारे

पीएम मोदी आज चुनाव प्रचार लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान जब पीएम मोदी सक्ती में चुनावी सभा के मंच पर पहुंचे तब उनके मंच पर रामनामी

  • Written By:
  • Updated On - April 23, 2024 / 05:42 PM IST

  • पीएम मोदी को आशीर्वाद देने पहुंचे रामनामी समुदाय के आचार्य और माता

  • समुदाय के लिए राम उनकी संस्कृति का अभिन्न अंग

सक्ती। पीएम मोदी आज चुनाव प्रचार लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान जब पीएम मोदी सक्ती में चुनावी सभा के मंच पर पहुंचे तब उनके मंच पर रामनामी समुदाय (Ramnami community) के आचार्य और माता भी बैठे हुए नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका जिक्र करते हुए कहा कि रामनामी समुदाय के लोग अयोध्या में भी मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सक्ती के जेठा गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ में एक ऐसा समुदाय है, जिसे रामनामी नाम से जाना जाता है। परशुराम द्वारा स्थापित यह एक हिंदू संप्रदाय है, जो भगवान राम की पूजा करता है। इस समुदाय के लोग पूरी तरह से राम भक्ति में रमे हुए होते हैं। इसका अंदाजा आप उन्हें देखकर ही लगा सकते हैं। राम की भक्ति इनके अंदर ऐसी बसी हुई है कि इन्होंने पूरे शरीर पर ‘राम नाम’ का टैटू बनवाया हुआ है, जो भगवान राम से गहरे संबंध की अभिव्यक्ति है। इस समुदाय के लिए राम उनकी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। भगवान राम की भक्ति और उनका गुणगान ही इनकी जिंदगी का खास मकसद है।

यह भी पढ़ें : चंद्रशेखर शुक्ला का ‘भूपेश बघेल’ पर बड़ा हमला! कहा-चुनिंदा उद्योगपतियो का इलेक्ट्रिक ड्यूटी, जल कर माफ कर हजारों करोड़ का खाया कमीशन

यह भी पढ़ें : राजभवन में PM मोदी के ‘ठहरने’ को लेकर कांग्रेस ‘पहुंची’ निर्वाचन आयोग! दी, अदालत की शरण में जाने की चेतावनी